मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री का पैर फिसला ट्रेन की चपेट में आने से दोनो पैर कटा
मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर आज एक यात्री पानी लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा था , कि ट्रेन चल दिया यात्री युवक ट्रेन पर चढ़ ही रहा था कि उसका पैर फिसल गया , जिसकी वजह से वह गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया , ट्रेन की चपेट में आने से यात्री युवक का दोनो पैर कट गया , जिसे GRP ने इलाज के लिए भेज , जिसका वाराणसी के ट्रामा सेन्टर में इलाज चल रहा है , मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर मडियाहू से करीब दो दर्जन की संख्या में यात्रियों का एक जत्था मैहर दर्शन पूजन करने के लिए गया था , वापस लौटते समय आज मिर्ज़ापुर स्टेशन जब ट्रेन रुकी तो 35 वर्षीय युवक मनोज गौड़ पानी लेने के लिए उतर गया , तब तक ट्रेन चल दी ट्रेन में चढ़ते समय मनोज का पैर फिसल कर गिर गया जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया , और युवक का दोनो पैर कट गया ,