मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा किये गये कार्यो को लेकर दहाड़े
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर में मुराहू इंटर कॉलेज में निधि से कॉलेज में लंबे बरामदे का निर्माण को पूरा होने पर लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुचकर फीता काटकर उदघाट्न किया , कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया , कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय द्वारा विधायक जी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया , लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे विकास कार्यो को लेकर विधायक जी द्वारा अपनी आवाज के दहाड़ से लोगो को बताया , सभा को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि आज हमारी भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गरीबों के हित में तमाम विकास योजनाएं संचालित की जा रही है , सरदार बल्लभ भाई पटेल के सपनों को साकार करते हुए आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे है , चाहे उज्जवला गैस योजना हो , आयुष्मान भारत योजना हो , चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो , या किसान सम्मान निधि योजना हो , समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक हर योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है , साथ ही विधायक जी ने धारा 370 को हटाना एवं राम मंदिर का निर्माण जैसे तमाम कार्यो के साथ और भी विकास कार्यों को दहाड़ते हुए जनता को गिनाया , इस अवसर पर कालेज स्टाप के साथ बड़ी संख्या में आस पास के क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे ,