मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक माँ का दर्शन पूजन कर दुखद परिजनों के द्वार पहुच दुख प्रकट किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल नवरात्र के प्रथम दिन विंध्याचल पहुच माँ विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रवाना हो गए , उन्होंने क्षेत्र के दर्जनों गांव में भ्रमण करते हुए दुःखद परिजनों के निवास पर पहुचकर उनके दुःख में शरीक होकर शोक संवेदना प्रकट किया , पटेहरा के ग्राम कुसम्हा में छात्रसंघ अध्यक्ष विकास सिंह के यहां तेरहवीं में पहुंचकर श्रद्धांजलि दिया , तो वही राजगढ़ के ग्राम रामपुर-33 जितेंद्र बहादुर सिंह के निवास पर पहुचकर उनके पिता के तेरहवीं में शामिल हुए , ग्राम रैकरी में कई लोगो के यहा दुःखद समाचार मिलने पर आज विधायक जी ग्राम रैकरी पहुचकर इंस्पेक्टर सिंह के भाई , आदर्श के पिता व सरोज सिंह के माता , धर्मेंद्र सिंह के पिता सभी के निवास पर पहुच शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया , ग्राम रैकरी के रहने वाले संजय सिंह के निवास पर भी गये , जो विगत दिनों भावां मे सड़क दुर्घटना मे घायल हो गए थे , उनका हालचाल लेकर ग्राम पचोखरा में पारसनाथ सिंह के निवास पर पहुचकर उनके माता के निधन पर दुःखद प्रकट किया , तो ग्राम हरिहरा में सूर्यबली सिंह के यहा उनके पुत्र का एक्सीडेंट मे निधन होने का दुःखद समाचार सुनकर उनके घर पहुच शोक प्रकट किया , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आप अपने विधानसभा क्षेत्र में दुःख खबर की जानकारी होने पर और भी कई परिवार वालो से मुलाकर कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया ,