मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने विभिन्न जिलों से आए हुए किसानो को प्रशिक्षण किट देकर सम्मानित किया
मिर्ज़ापुर बरकछा स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय प्रशिक्षण संस्थान में रेशम विभाग द्वारा विभिन्न जिलों से आए किसानो को कृषि वैज्ञानिक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है , उक्त शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विभिन्न जिलों से आए किसानो को प्रशिक्षण किट देकर सम्मानित किया , इस मौके पर मड़िहान विधायक ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रेशम विभाग किसानो के उल्वल भविष्य के लिए बेहतर कार्य कर रहा है , कृषि वैज्ञानिक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान अपनी आय को बढ़ा कर अपने परिवार में खुशहाली भरी जिंदगी दे सकता है , मोदी जी की सरकार और प्रदेश की योगी जी की सरकार लगातार किसानों के हित मे कार्य कर रही है , इस अवसर पर रेशम विभाग के डायरेक्टर रणवीर सिंह एवं उनके कर्मचारियो के साथ बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे ,