मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने डगमगपुर सिंधोरा में न्यू क्रेशर प्लांट का किया उदघाट्न
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज डगमगपुर सिंधोरा में पत्थर के बड़े व्यवसायी गुलाब मौर्या के नये क्रेशर प्लांट मौर्या स्टोन वर्क का फीता काटकर उदघाट्न किया , गुलाब मौर्या एक बड़े पत्थर व्यवसायी के साथ साथ अहरौरा नगर पालिका परिषद के वर्तमान अध्यक्ष भी है , जिन्होंने डगमगपुर के सिंधोरा में नया क्रेशर प्लांट लगाया है , जिसमे आस पास के लोगो को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा , जिसका उदघाट्न मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज फीता काटकर किया , उसके बाद विधायक जी ने पूरे क्रेशर प्लांट को घूमकर निरीक्षण किया , उदघाट्न के समय गुलाब मौर्या , नागेश सिंह , डब्ल्यू सिंह सहित बड़ी संख्या में क्रेशर प्लांट मालिक एवं अन्य लोग मौजूद रहे ,