मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने किसानों को रेशम कीट वितरण कर पम्प कैनाल का निरीक्षण किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल लखनऊ से लौटते ही अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुच कई कार्यक्रमो में शामिल हुए , मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल सर्व प्रथम बरकछा स्थित प्रशासनिक भवन मे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय रेशम प्रशिक्षण संस्थान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुचकर किसानों को रेशम कीट वितरण करते हुए विधायक जी ने कहा की किसानों का रेशम उत्पादन में पुराने विधि से किसानों का पैसा और समय भी अधिक लगता था , लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आज किसानों को नए रेशम कीट उपकरण पालकों को वितरित किया गया है , जिससे उनकी आय को दोगुना किया जा सके , कुल 7 लाभार्थियों को किट दिया गया , रेशम कीट पाने वाले किसानों के चेहरे खुशी देखने को मिला , वही दूसरी ओर किसानों के खेत की सिंचाई को लेकर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ग्राम-एकली में पंप कैनाल का स्थलीय निरीक्षण करने पहुचे , जहा पर बड़ी संख्या में मौजूद किसानों से विधायक जी ने कहा कि इस पंप कैनाल को चालू करा रहे है , बाद में माननीय मुख्यमंत्री एवं जल शक्ति मंत्री द्वारा इस पंप कैनाल का उदघाटन करा दिया जाएगा , विधायक जी ने कहा कि इस क्षेत्र में कई हेक्टेयर जमीन सिंचाई से वंचित रह जाती तजि , सिंचाई को लेकर बहुत दिनों से किसानों की मांग थी , जिसे उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी नाथ आदित्यनाथ के कृपा यह पंप कैनाल स्वीकृत होकर बनकर तैयार हो गया है , जिसका लाभ अब किसानों के खेतों को मिलने लगेगा , हमारा प्रयास है पूरे मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में किसानों से सम्बंधित सारी समस्या को मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से खत्म करना , जिसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे है ,