मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक अपने निधि से क्षेत्र में कराये विकास योजनाओ का किया उदघाट्न
मिर्ज़ापुर जनपद के विकास पुरुष मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल वर्ष 2021-22 अपने निधि से क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में गांव गांव में सड़क , इंटरलाकिंग एवं अन्य विकास योजनाओ को अपनी देख रेख में मानक पर पूरा कराते हुए इधर बीच ताबड़तोड़ उदघाट्न कर क्षेत्र वासियों की जनता को सौप रहे है , आज ग्राम-पचोखरा मे महेंद्र सिंह के घर से घनश्याम सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया , तो वही दूसरी ओर ग्राम-सोनबरसा में राबर्ट्सगंज मिर्जापुर रोड से राम जतन सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग व पुलिया का भी फीता काटकर लोकार्पण किया , इस कार्य को खंड विकास अधिकारी राजगढ़ के द्वारा निर्माण करवाया गया , इसके बाद विधायक जी गांव में घूम घूम कर लोगों से शिष्टाचार मुलाकात कर हालचाल लिया , विधायक जी के उदघाट्न के समय महेंद्र सिंह , कैलाश सिंह , घनश्याम सिंह , धर्मेंद्र सिंह , अनिल सिंह , रामबली सिंह एवं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ,