मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक अपने आवास पर सैकड़ो पीड़ित जनता की समस्या को सुना
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल की वैसे तो शुरू से ही किसी दिन खाली बैठने की आदत नही है , जनता की सुविधा क्षेत्र में विकास के खागा को लेकर सदैव भाग दौड़ कर हमेशा लखनऊ से दिल्ली तक सरकार के मंत्रियों के यहा चक्कर लगाते रहते है , जिसकी वजह से क्षेत्र में विकास पुरुष के नाम से मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को संबोधित किया जाता है , आज अपने निवास पर सुबह छः बजे से ही बैठकर जनपद से आये सैकड़ो पीड़ित जनता की समस्या को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों से फ़ोनवार्ता कर समस्या को हल करने का निर्देश दिया , सुबह छः बजे उनके बैठते ही आवास पर धीरे धीरे कर सैकड़ो पीड़ित जनता पहुचकर बारी बारी से अपनी समस्या को सुनाते हुए लिखित पत्रक सौप , सभी पीड़ित जनता की समस्या को गंभीरता से सुनकर सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर कहा कि जनता की समस्या अगर जांच में सही है तो उसे योगी जी की सरकार में हर हाल में इन्साफ मिलना चाहिए ,