मिर्ज़ापुर में गंगानदी में बढ़ते जलस्तर में कल रात से राहत 76.53 मीटर से घटकर 76.45 मीटर पहुंचा
मिर्ज़ापुर में लगातार पिछले चार से पांच दिनों बढ़ रहे गंगानदी के जलस्तर में कल रात से धीमी गति से नीचे की ओर उतरने लगा, पिछले चार से पांच दिनों में बढ़ते हुए गंगानदी का जलस्तर 76.53 मीटर तक पहुंच गया था, जनपद के तटवर्ती क्षेत्र के सैकड़ो गांव में पानी प्रवेश कर गया था, क्यों कि खतरे बिंदु से मात्र कुछ ही सेमी दूर चल रही थी, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन बाढ़ चौकियों पर राहत एवं बचाव टीम को तैनात कर दिया था, बीती रात तटवर्तीय क्षेत्र वासियो को जैसे ही जानकारी हुई कि गंगानदी में पानी बढ़ने जगह घटना शुरू हो गया, लोगो ने राहत की सांस ली, आज शान चार बजे जारी आकड़ो के मुताबिक गंगानदी का जलस्तर 2.00 सेमी प्रति घंटे की हिसाब से नीचे की ओर जा रही है , पिछले चार से पांच दिनों में गंगानदी का जलस्तर बढ़ते हुए 76.53 मीटर तक पहुंच गया, तो वही आज शाम को चार बजे MCD रिपोर्ट में गंगानदी का जलस्तर 2.00 सेमी प्रति घंटे की हिसाब से घटते हुए 76.45 मीटर तक आ गया, गंगा नदी का जलस्तर घटने की खबर से तटवर्तीय ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली है , मिर्ज़ापुर में गंगानदी का चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर है, और खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है ,