मिर्ज़ापुर में गंगानदी को लेकर राहत भरी खबर 04 सेमी प्रति घंटे से जा रही नीचे की ओर अभी भी खतरे के निशान से 40.60 सेमी ऊपर
मिर्ज़ापुर में गंगानदी का पानी आज शाम 04 बजे एमसीडी के ताजा अपडेट में 04 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे की ओर जा रहा है, लेकिन अभी भी गंगा खतरे के निशान से 40.60 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, गंगानदी में पानी घटने की जानकारी मिलते ही तटवर्तीय क्षेत्रो के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, कल मंगलवार शाम 04 बजे गंगानदी का पानी 1/2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे की ओर जा रहा था, तो वही आज शाम 04 बजे 04 सेंटीमीटर प्रति घंटे से नीचे जाना दर्ज किया गया, लेकिन गंगानदी अपने खतरे के निशान 77.724 मीटर से 40.60 सेमी अभी भी ऊपर बह रही है, आज बुधवार शाम 04 बजे घटते हुए 78.130 मीटर पर आ गयी है, जो खतरे के निशान से 40.60 सेमी अभी भी ऊपर चल है, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी में खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है, वर्तमान में आज शाम 04 बजे 78.130 मीटर दर्ज किया गया,