मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर 76.53 मीटर से घटते हुए 74.85 मीटर पहुंचा
मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर धीरे धीरे घटते हुए 74.850 मीटर के नीचे पहुंच गया है , बीते दिनों गंगानदी का जलस्तर चार दिनों में तेजी के साथ बढ़ते हुए 76.53 मीटर तक पहुंच गया था, जनपद के तटवर्ती क्षेत्र के सैकड़ो गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर कई मकानों को अपनी आगोस में ले लिया था , किसानों के फसल बाढ़ के पानी मे डूब गए थे, प्रशासन की ओर से नुकसान का जायजा लेने अधिकारी बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते रहे , तो वही आज दोपहर 2 बजे गंगानदी का जलस्तर 74.850 मीटर पहुंचने पर तटवर्तीय ग्रामीणों ने थोड़ी राहत मिली , आज शनिवार दोपहर 2 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक गंगानदी का जलस्तर 2.00 सेमी प्रति घंटे की हिसाब से नीचे की ओर जा रहा है , मिर्ज़ापुर में गंगानदी का चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर है, और खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है ,