मिर्ज़ापुर मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए विधायक मड़िहान ने पंप कैनाल को चालू किया
मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल बीते दिनों लखनऊ में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात करते हुए ग्राम रामपुर ढबही में किसानों के खेत की सिंचाई के लिए बनकर तैयार हुए पटिहटा एकली पंप कैनाल का उदघाट्न करने का अनुरोध किया था , जिसपर मुख्यमंत्री जी ने विधायक मड़िहान से कहा कि किसानों की फसलें पानी के अभाव में न सूखने पाए , पहले आप पंप कैनाल को चालू कराके किसानों की सुख रही फसलों को बचाये उनके खेत तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराये , उद्घाटन हम बाद मे कर देगे , मुख्यमंत्री जी के आदेशों का पालन करते हुए आज विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने पटिहटा एकली पंप कैनाल को चालू करा दिया , पंप कैनाल चालू होते ही पानी नहरों में पानी बहते हुए किसानों के खेत तक जाने लगा , जिसकी वजह से क्षेत्रीय किसानों के चेहरे पर काफी खुशी दिखाई पड़ी , इस अवसर पर महेंद्र सिंह , रमेश सिंह , संतोष सिंह , किसान यूनियन के नेता सिद्धनाथ सिंह , ग्राम प्रधान कुंज बिहारी पटेल , सुभाष सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ,