मिर्ज़ापुर माँ विन्ध्यवासिनी धाम में माता भक्त मड़िहान विधायक ने विधिविधान से किया माँ का पूजन
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में माता के परम भक्त मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज महाअष्टमी के पर्व पर विधिविधान से पूजन करते माँ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया , वैसे तो माता रानी के परम भक्त हर मंगलवार को भोर में विन्ध्याचल पहुचकर माँ के दर्शन पूजन कर ही अपने कार्यक्रम की शुरुआत किया करते है , लेकिन नवरात्र के दिनों में माँ के दर्शन पूजन का विशेष महत्त्व होता है , जिसकी वजह से देश के कोने कोने से बहुत से श्रद्धालु माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में आकर नव दिनों तक अनुष्ठान पूजा कर अपने मनोवांछित फल को प्राप्त करते है , शास्त्रों के अनुसार पूरे विन्ध्य क्षेत्र के कण कण में इन दिनों माँ का वास होता है , आज महाअष्टमी के पावन पर्व पर मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल भी माँ विन्ध्यवासिनी देवी का विधिविधान से पूजन करते माँ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया ,