मिर्ज़ापुर बरिया घाट से दूसरे सोमवार को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों का जत्था हुआ रवाना
मिर्ज़ापुर बरिया घाट से श्रावण माह के दूसरे सोमवार को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों का जत्था शिवद्वार के लिए रवाना भक्त कंधे पर कांवड़ लेकर पैदल मार्ग से रवाना होने शुरू हो गए , श्रावण माह के आने वाले दूसरे सोमवार को ये जत्था घोरावल के शिव द्वार में भगवान भोले शंकर को जल चढ़ाएगा , श्रावण माह में आस्था के महापर्व पर कई गंगा घाटों से श्रद्धालुओं का जत्था गंगा जल लेकर बोल बम बोल बम के नारों से आज अलग अलग कई ग्रुप में नंगे पांव सड़क मार्ग से शिवद्वार के लिए आगे बढ़ते रहे , कांवरियों का जत्था आज बरिया घाट पहुचकर बारी बारी से गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल भर बोल बम बोल बम के नारों के साथ आगे बढ़ते रहे ,