मिर्ज़ापुर बरियाघाट विजयादशमी मेला में झाँकी बनाये के लिए कलकत्ता से आये कारीगर
मिर्ज़ापुर पूर्वांचल का प्रसिद्ध बरियाघाट विजयादशमी मेला की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है , अयोध्या का प्रस्तावित राम मन्दिर सहित लगभग दो दर्जन झाँकी बनाये के लिए , कलकत्ता से कारीगरो को बुलाया गया है , आज बरियाघाट मेला कमेटी की बैठक पंचमुखी महादेव मन्दिर के सत्संग हाल में करते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि पूर्वांचल का प्रसिद्ध विजयादशमी मेला 05 अक्टूबर को बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा , अयोध्या का प्रस्तावित राम मन्दिर सहित लगभग दो दर्जन मनोहारी झाँकी को बनाये के लिए कलकत्ता से विशेष कारीगरों को बुलाया गया है , वैसे तो बरियाघाट मेला को देखने के लिए लाखों लोग आते है , लेकिन इस वर्ष मेला में और भीड़ बढ़ने की सम्भावना है , मेला में बेहतरीन लाइटिंग करने के लिए प्रयागराज से नामी कम्पनी को बुलाया गया है , मेला 5 अक्टूबर को शाम 05:00 बजे रात्रि 02:00 बजे तक रहेगा , रात्रि 01:00 बजे श्रीराम एवं रावण का प्रत्यक्ष युद्ध होगा , 06 अक्टूबर को विशाल देवी जागरण रात्रि 08:00 बजे से होगा , जिसमें बनारस , जौनपुर , प्रयागराज के कलाकारों द्वारा माहौल को भक्तिमय बनाया जाएगा , साथ ही बघेल की गली में मीना बाजार लगेगा , वार्ता के दौरान कमेटी के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल , अक्षयवर नाथ केशरवानी , रविन्द्र कुमार गुप्ता , सतीश चन्द्र सर्राफ , कौशल श्रीवास्तव , संजय यादव , विमलेश अग्रहरी , धिरज केसरवानी सहित कई और पदाधिकारी मौजूद रहे ,