मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र में ट्रेलर और बाइक में जोरदार टक्कर एक महिला की मौके पर मौत दो घायल
मिर्ज़ापुर पड़री क्षेत्र के ग्राम बौड़री अण्डर बाइपास के आज तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक और मोटर में जोरदार टक्कर हो जाने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जब की मोटरसाइकिल का चालक और सवार दूसरी महिला दोनो लोग बुरी तरह से घायल हो गए है , पुलिस जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 63 एएल 1424 सवार बाबू जान पुत्र मो0 दुक्खी उम्र करीब-22 वर्ष , बिल्लो बेगम पत्नी मो0दुक्खी उम्र करीब-62 वर्ष व मीना बेगम पत्नी साबिर अली उम्र करीब-40 वर्ष निवासीगण गोपालपुर थाना पड़री एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे , पड़री क्षेत्र के ग्राम बौड़री अण्डर बाइपास के पास ट्रेलर यूपी 64 एटी 4224 की चपेट में आने से बिल्लो बेगम की मौके पर ही मृत्यु हो गई , तथा घायल बाबूजान व मीना बेगम को इलाज के लिए मण्डलीय चिकित्सालय भिजवाया गया , ट्रेलर में मोटरसाइकिल के फंस जाने से आग लग गयी , जिसे बुझा दिया गया है , थाना पड़री पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया गया ,