मिर्ज़ापुर पैडापुर में स्काउट गाइड योग प्रशिक्षण समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुचे पालिका अध्यक्ष
मिर्ज़ापुर मझवां विधानसभा क्षेत्र के पैडापुर के स्वामी गोविंदाश्रम महाविद्यालय में आयोजित स्काउट गाइड योग प्रशिक्षण के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुचे नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया , पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के स्काउट-गाइड के लगभग सौ बच्चो ने प्रतिभाग किया था , इस शिविर में बच्चो को नियम , प्रतिज्ञा , हाथ मिलाना , सैल्यूट करना सहित अन्य चीजों का प्रशिक्षण दिया गया , इसके साथ ही बच्चो को योग की जानकारी भी दी गयी , इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि स्काउट-गाइड से बच्चे अनुशासन सीखते है , तो वही बचपन से योग करने से शरीर को निरोग बनाने और स्वस्थ रखने में सहायता मिलती है , इसके साथ ही उनमें मानसिक , बौद्धिक और समाज के प्रति सेवा की भावना का विकास होता है , कई संकट की परिस्थितियों में भी स्काउट गाइड के बच्चे निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करते है , जिन्हें देखकर लोगो के मन भी सेवाभाव जागता है , स्काउट गाइड के बच्चों की जितनी भी तारीफ किया जाए वो कम है , इस मौके पर प्रबंधक डॉ० रविन्द्र कुमार द्विवेदी , प्राचार्य डॉ०कमलेश मिश्र , बालिका इण्टर कालेज प्रधानाचार्य डॉ०स्नेहलता द्विवेदी , स्काउट प्रभारी कुलदीप शुक्ला , सहित और भी लोग मौजूद रहे ,