मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक एक दर्जन से अधिक दुःखद समाचार मिलने पर क्षेत्र में शोक प्रकट करने पहुंचे
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल एक दर्जन से अधिक दुःखद समाचार मिलने पर आज क्षेत्र में दुःखद परिजनों के निवास पर पहुंच अपना शोक संवेदना प्रकट किये, विधायक जी सर्वप्रथम ग्राम निबिया, हिनौता में भाजपा नेता रामनरेश विश्वकर्मा के घर पहुंच उनके बड़े भाई के दुखद निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, ग्राम निबिया, हिनौता में ही जयशंकर मौर्या के निधन का समाचार सुनकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर भी पहुंचकर परिजनों से मिल शोक प्रकट किया, ग्राम पचोखरा में 1, डॉ राज नारायण सिंह के निधन, व रामा केसरी के माता के निधन और शिवराम सिंह के निधन पर की जानकारी होने पर उनके घर पहुंचकर अपना शोक जताया, ग्राम पटेहरा कलां में उमाकांत तिवारी के निवास पर जाकर उनकी माता के निधन पर भी शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे, आगे विधायक जी पटेहरा कलां के ग्राम बनकी में 1- पूर्व प्रधान लक्ष्मीकांत मिश्रा के पिताजी के निधन पर, इसी गांव में 2- लालचंद गुप्ता के पुत्र के निधन पर भी शोक प्रकट किया, उसके बाद ग्राम राहकलां में विजयी कोल के पुत्र के निधन का समाचार पाकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल उनके घर भी पहुंचकर अपनी शोक प्रकट की, ग्राम देवरी उत्तर में टोपी शर्मा के घर पहुंच उनके पिता के निधन पर भी शोक प्रकट की, उसके बाद पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ग्राम कोटवा घीसाराम में विपिन बिहारी सिंह घर उनके पिता के निधन की तेरहवीं मे शामिल होकर श्रद्धांजली अर्पित की, इसके साथ ही कई गांव के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना ,