मिर्ज़ापुर पूर्वांचल प्रसिद्ध विजयदशमी मेले को भव्य व डिजिटल स्वरुप के लिए प्रथम बैठक सम्पन्न
मिर्ज़ापुर बरिया घाट पर होने वाला पूर्वांचल प्रसिद्ध विजयदशमी मेले को भव्य व डिजिटल स्वरुप के लिए आज कमेटी के अध्यक्ष ईo विवेक बरनवाल ने अपने नये पदाधिकारियों के साथ प्रथम बैठक किया , श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के वर्ष 2022-23 की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रविवार को देर शाम पंचमुखी महादेव मंदिर के सत्संग हॉल में नवनियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई , बैठक में उपस्थित संरक्षक गण एवं कार्यकारिणी के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए उन्हें पद ग्रहण करने की बधाई दिया गया , बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष ने नवनियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी को बधाई दिया , उन्होंने कहा कि कमेटी और हम आप विजयदशमी मेला संपन्न कराने का केवल एक माध्यम है , लेकिन अपार भक्त समुह वाला विजय दशमी मेला तो स्वयं देवाधिदेव महादेव ही संपन्न कराते हैं , इससे पूर्व कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल एवं महामंत्री अक्षयवरनाथ केसरवानी ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सुशोभित कर स्वागत किया , अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल ने कहा कि इस वर्ष विराट संख्या 90 सदस्य वाली कमेटी नौ ग्रहों और देवाधिदेव महादेव के आशीर्वाद एवं कमेटी के सदस्य के सहयोग के बल पर पूर्वांचल के सर्व प्रसिद्ध विजय दशमी मेले को भव्य स्वरूप के साथ लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा , साथ ही मेले को डिजिटल स्वरूप देने का भी प्रयास है ,