मिर्ज़ापुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 24 घण्टे में 71 आरोपियो को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस विशेष अभियान चलाकर 24 घण्टे में 71 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया , जनपद में अपराध करने वाले अपराधियों , वारण्टी , फरार व इनामी अपराधियो को पकड़ने के लिए विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश से चलाया गया , जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुआ , जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 71 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया , किसी के पास से अवैध शराब तो किसी के पास से अवैध गांजा , तो किसी के पास से नशे की गोली बरामद हुआ , थाना अहरौरा क्षेत्र से 14 ,थाना पड़री से 09 , थाना मड़िहान से 09 , थाना जमालपुर से भी 09 , थाना अदलहाट से 08 , थाना चील्ह से 04 , कोतवाली कटरा से 03 , थाना विन्ध्याचल से भी 03 , थाना हलिया से भी 03 , थाना चुनार से 02 , थाना कछवां से 01 , थाना लालगंज से 01 , थाना कोतवाली देहात से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ,