मिर्ज़ापुर पुलिस ने लाखों रुपये के अवैध गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना सन्तनगर पुलिस ने लाखों रुपये के अवैध गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल , पुलिस जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष संतनगर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संतनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल मात्रा 08 किलोग्राम गांजा बरामद किया , जिसकी अनुमानित कीमत 01 लाख 60 हजार रूपये आंका गया है , पकड़े गये अभियुक्तों से पूछने पर बताये कि हम लोग गैर प्रान्तों से गांजा लाकर अपने यहाँ छिपाकर रखे रहते है , और आस-पास के क्षेत्रों में गांजा बेचने वालों से बात कर उनकी मांग के अनुसार बेच देते है , यह माल बेचने के लिए हम लोग लालगंज से मड़िहान जा रहे थे ,