मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने अहरौरा क्षेत्र में सायंकालीन पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा का लिया जायजा
मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज थाना अहरौरा क्षेत्र में सायंकालीन सड़को पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुए क्षेत्र की सुरक्षा व्यव्यस्था का जायजा लिया , सड़को पर चल रहे आम जन-मानस से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए , सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज अहरौरा थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुचे थे , उसके बाद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ बाजार , भीड़-भाड़ वाले इलाके , पहाड़ी क्षेत्र एवं प्रसिद्ध माँ भंडारी देवी मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया , इस दौरान सड़क पर दुकानदारों, महिलाओं, बच्चों, आने-जाने वाले व्यक्तियों से संवाद कर उंन्हे सुरक्षा का एहसास कराया गया , साथ ही सन्दिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग भी कराया , प्रसिद्ध माँ भंडारी देवी मंदिर में स्वयं दर्शन पूजन कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को निर्देशित किया , भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी आपरेशन, प्रभारी निरीक्षक अहरौरा, प्रभारी निरीक्षक मड़िहान, प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ सहित भारी संख्या में पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ,