मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आमजन को दिया एक और सौगात
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने संगमोहल पर आमजन , यात्रियों और दिव्यांगो को दिया एक और सौगात , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज सुबह संगमोहल वार्ड पहुँचकर एक और सामुदायिक शौचालय का फीता काट कर उदघाटन किया , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करते हुए , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर में आम जनमानस के लिए कई शौचालय का निर्माण कराया है , आज संगमोहल वार्ड में शौचालय खुलने से आम जनता और बाहर से आने वाले लोगो को सुविधा मिलेंगी , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि आम जनता के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है , इस सामुदायिक शौचालय में स्नानघर सहित दिव्यांगों के सुविधा का भी ख्याल रखा गया है , मूत्रालय के लिये आमजनों को कोई पैसा नही देना पड़ेगा , अगम फाउंडेशन के द्वारा सामुदायिक शौचालय का रख-रखाव किया जायेगा , उदघाट्न के समय मौके पर ज्ञान चन्द गुप्ता , प्रीतम केशरवानी , राजेश अग्रवाल , सभासद मो०हलीम , नगर अभियंता विपिन मिश्रा , अवर अभियंता मनोज सोनकर के साथ भारी संख्या में तमाम और लोग मौजूद रहे ,