मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष भरत मिलाप मार्गो को लेकर सख्त पर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर क्षेत्र में उठने वाले भरत मिलाप को लेकर आज लालडिग्गी स्थित पालिका के प्रधान कार्यालय पर भरत मिलाप कमेटियों के पदाधिकारियों , पालिका के विभागाध्यक्षों एवं गंगा प्रदूषण के एक्सईन के साथ बैठक करते हुए भरत मिलाप गुजरने वाले सभी मार्गो पर व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया , बैठक में अधिकारियों के साथ आगामी चौदस , पंचमी , सप्तमी और भैयादूज की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा हुई , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बैठक में अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ भरत मिलाप निकलने वाले सभी रूट का निरीक्षण कर निर्धारित रूट पर आने वाली कमियों को मेला से पहले दुरुस्त कर लिया जाये , गंगा प्रदूषण के एक्सईन को खोदी हुई सड़को को जल्द दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया , साथ ही प्रकाश विभाग को आदेश दिया कि निर्धारित रूट के खम्बो पर लगी एलईडी लाइटो का निरीक्षण कर खराब लाइटो को दुरुस्त किया जाए , भरत मिलाप निकलने वाले मार्गों पर विशेष साफ-सफाई और चुने का छिड़काव , सैनिटाइजेसन और फॉगिंग कराया जाए , नपाध्यक्ष ने मिर्ज़ापुर न्यूज बुलेटिन से फोन वार्ता के दौरान कहा कि आगामी भरत मिलाप और भैयादूज को देखते हुये व्यवस्थाओं को मेला से पहले दुरुस्त करने को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी है , पालिका के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है , इसके साथ ही गंगा प्रदूषण के एक्सईएन को निर्धारित रूटों पर खोदी हुई सड़कों को जल्द ही दुरुस्त करने को कहा गया है , बैठक में भरत सभी मिलाप कमेटियों के पदाधिकारी , पालिका के विभागाध्यक्षों एवं गंगा प्रदूषण के एक्सईन के साथ और भी अधिकारीगण मौजूद रहे ,