मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने स्वामी दयानन्द बेसिक प्राइमरी स्कूल का किया लोकार्पण
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज नगर क्षेत्र के छठवें विद्यालय के रूप में स्वामी दयानन्द बेसिक प्राइमरी स्कूल का लोकार्पण किया , अभी तक पालिका अध्यक्ष ने 6 जर्जर विद्यालयो के भवन को बनवाकर उसके रूप-रेखा को बदलकर गरीब बच्चों के लिए हाई-टेक की श्रेणी में लाने के प्रयास में सफल रहे , जब से नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने पालिका के अध्यक्ष की कुर्सी संभाली है , लगातार पालिका क्षेत्र के ना-मुमकिन कार्य को मुमकिन कर ऐतिहासिक कार्य कर आगे बढ़ रहे है , जिसकी वजह से कई विरोधी कई कार्य मे रोड़ा भी अटकाने का प्रयास करते रहते है , लेकिन पालिका अध्यक्ष किसी का भी परवाह किये बगैर आमजन का पूरा ख्याल रखते हुए जनता की अदालत में उनके विश्वास के साथ आगे बढ़ते जा रहे , गरीबो तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इस योजना पर सफलता पूर्वक कार्य करते हुए छः प्राइमरी विद्यालयों के रूप रेखा को बदल डाला है , आज फतहा वार्ड में स्वामी दयानन्द बेसिक प्राइमरी स्कूल के रूप में छटवे विद्यालय का कायाकल्प योजना के तहत लोकार्पण किया , पिछले दस दिनों के भीतर नगर क्षेत्र में टाउन हॉल को बहुमंजली प्राथमिक विद्यालय , ललिता शास्त्री , रामजानकी और नंदगोपाल प्राथमिक जर्जर विद्यालयों के कायाकल्प को बदलकर लोकार्पण कर चुके है , स्वामी दयानन्द प्राथमिक विद्यालय में छतो की मरम्मत से लेकर सभी कमरों में टाइल्स-मार्बल्स रंगाई-पुताई और इंटरलॉकिंग का कार्य पालिका अध्यक्ष के द्वारा करवाया गया , नपाध्यक्ष ने कायाकल्प योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र के कुल 18 विद्यालयों की तस्वीर बदलने का फ़ैसला लिया है , जिसमे से छः पूरे हो चुके बाकी के विद्यालयों में निर्माण और जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है , इस मौके पर उमेश गुप्ता , सभासद विजय यादव , रविकर सिंह पटेल , नगर अभियंता विपिन मिश्रा , अवर अभियंता मनोज सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे ,