मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने विश्व शौचालय दिवस पर नवनिर्मित शौचालयों का निरीक्षण किया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित नवनिर्मित शौचालयों का निरीक्षण करने पहुचे , शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश दिया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवालय से पहले शौचालय का नारा बुलंद किया था , प्रधानमंत्री की सोच है कि हर घर मे शौचालय हो , इसके लिये स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश मे करोड़ों व्यतिगत शौचालय सरकार द्वारा बनवाये गये है , स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने और खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए ही घर-घर में शौचालय बनाये गये है , इसके साथ ही सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण भी बड़े पैमाने पर किया गया है , महिलाओं के लिये अलग से पिंक शौचालयों भी बनाये गये है , 2014 के बाद पूरे देश मे सफाई और शौचालय प्रयोग करने को लेकर लोगो मे जागरूकता बढ़ी है , मिर्ज़ापुर भी आठ हजार से ज्यादा व्यतिगत शौचालय और नगर में कई सार्वजनिक , सामुदायिक और पिंक शौचालय का निर्माण कराया गया है , आज विश्व शौचालय के दिवस पर नगर के सभी शौचालयों की सजावट कर साफ-सफाई दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है , इस मौके पर DPM संजय सिंह , हिमान्शु केशरवानी , अदम फाउंडेशन से अरुण , के साथ तमाम अन्य लोग उपस्थित रहे ,