मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड में दौरा कर सफाई और एन्टी लार्वा छिड़काव का दिया निर्देश कार्य शुरू
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सुबह सभासद राजेश सोनकर , अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता एवं अन्य पालिका अधिकारियों के साथ पक्का पोखरा वार्ड का निरीक्षण करने पहुचे , वार्ड में डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिये पालिका अध्यक्ष ने वार्ड में तत्काल सफाई के लिये निर्देशित किया साथ ही एन्टी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया , इसके साथ ही वार्ड के मुख्य मार्गो के साथ तमामं गलियों में नियमित रूप से सैनिटाइजेसन , फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया , वार्ड के सफाई नायक को वार्ड में नालियों की सफाई , रुके हुये जलजमाव को तत्काल हटाने को कहा , डेंगू के प्रकोप को देखते हुए लोगो से अपील किया कि अपने आस-पास , घरों , छतो , कूलर या किसी भी बर्तन में पानी इकट्ठा न होने दे , उन्होंने कहा कि लोगो को सावधानी बरतने की भी आवश्यकता है , नगर क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों को गालियों में भी एन्टी लार्वा और फॉगिंग कराने के लिए कड़े निर्देश दिये है , तो वही लालडिग्गी पार्क स्थित कूड़ाघर को लेकर जनता की शिकायत पर अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कूड़ाघर को बड़ा करनें और दीवार बनाने के निर्देश दिये , एकत्रित कूड़े को ढकने के लिये और प्रतिदिन तांड गांव डम्पिंग साइट पर भेजने का निर्देश दिया है ,