मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने महंत शिवाला लालबाग कॉलोनी वासियों के सपने को पूरा किया
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज महंत शिवाला के लालबाग कॉलोनी वासियों के सपने को पूरा करते हुए 185 मीटर नवनिर्मित सीसी रोड बनवाकर उसका लोकार्पण किया , पालिका अध्यक्ष से कालोनी वासियों ने खराब सड़को को बनवाने की मांग किया था , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कालोनी वासियों के सपने को साकार कर आज लालबाग कॉलोनी में 185 मीटर नवनिर्मित सीसी रोड बनवाकर उसका लोकार्पण किया , कालोनी वासियों ने कहा धन्यवाद पालिका अध्यक्ष , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर क्षेत्र में जनहित कार्यो को लेकर हमेशा महत्व देकर जनता को मूल भूत सुविधा उपलब्ध कराने का रिकार्ड बना दिया है , जिसकी चर्चा आम है , अपने कार्यकाल के दौरान जनहित कार्यो के लिए तत्काल एक्शन लेते हुए , अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश देने का ही परिणाम है कि ताबड़तोड़ पालिका द्वारा निर्माण कार्य पूरा किया गया , जिसका नगर पालिका अध्यक्ष ने लोकार्पण कर जनता को सौप दिया , जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों द्वारा पालिका अध्यक्ष को धन्यवाद देकर , उनके प्रति अपनी खुशी ज़ाहिर कर जय जयकार किया करते है , आज लोकार्पण के समय नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार द्वारा उत्तर-प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है , उत्तर-प्रदेश में कई एक्सप्रेस वे , पुल , सड़को आदि का निर्माण कराया गया है , देश और प्रदेश के साथ ही मिर्ज़ापुर में भी रुके विकास कार्यो को भाजपा की सरकार में गति मिली है , इस मौके पर सभासदपति राजेश पाण्डेय , सभासद विनोद मौर्या , रामआसरे सरोज , विजय शंकर पाण्डेय के साथ भारी संख्या में और भी तमाम मौजूद रहे ,