मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने निःशुल्क दिव्यांगों की जाँच ऑपरेशन एवं कृत्रिम अंगों के शिविर का किया उदघाट्न
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज नगर के धुंधी कटरा स्थित सुमंगलम पैलेस में बतौर मुख्यातिथि पहुचकर रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांगों की जाँच ऑपरेशन एवं कृत्रिम अंगों के शिविर का उदघाट्न किया , रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा दिव्यांगों के जाँच , ऑपरेशन एवं दिव्यागों के लिये हाथ-पैर के कृत्रिम अंगों के लिये निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था , जहाँ राजस्थान के नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के डॉक्टरों ने पालिका अध्यक्ष को राजस्थानी पगड़ी और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया , आयोजित निःशुल्क शिविर में आज लगभग ढाई सौ दिव्यागों ने अपनी जाँच ऑपरेशन और माप के लिये रेजिस्ट्रेशन करवाया , जिन्हे संस्था द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम अंग दिया जायेगा , साथ ही उनकी जांच और ऑपरेशन पर आने वाला खर्च भी संस्था द्वारा उठाया जाएगा , इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि रोटरी क्लब विंध्याचल और राजस्थान के नारायण सेवा संस्थान की मदद से इन असहाय,गरीबों दिव्यांगों के लिये सराहनीय कार्य किया जा रहा है , इस शिविर में आये दिव्यांगों को माप के बाद कृत्रिम अंग लगने के बाद उनके जीवन मे एक नया बदलाव आयेगा , जिसका सारा श्रेय इन सामाजिक संस्थाओं को जाता है , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दिव्यांगजनो के सशक्तिकरण के लिये कई कदम उठाये है , देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकलांग शब्द को बदलकर दिव्यांग कर दिया है , जिससे भारत के तमामं दिव्यांगजनो को एक सम्मान मिला है , योगी सरकार ने भी बड़ा कदम उठाते हुये दिव्यांगजनो की पेंशन राशि दोगुनी कर दी है , अब उनको पांच सौ की जगह एक हजार रुपये महीने मिल रहे है , इस मौके पर अध्यक्ष महावीर सेठिया , सचिव सरिश सिंह , संजय सिंह गहरवा , सुशील सिंह , मयंक गुप्ता , राजेन्द्र नाथ अग्रवाल , संतोष गोयल , के साथ भरी संख्या में क्लब और संस्था के लोग मौजूद रहे ,