मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने नाई समाज के लिए बनवाया पंचायती धर्मशाला में एक बड़ा कमरा
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल अपने कार्यकाल में नगर क्षेत्र में हर समाज के लोगो के लिए कुछ न कुछ बेहतर सौगात लगातार देते आ रहे है , आज उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नाई समाज के लिए पंचायती धर्मशाला में एक बड़ा कमर बनवाया , नवनिर्मित बड़ा कमरा तैयार होने पर आज फीता काटकर उसका लोकार्पण कर नाई समाज के लोगो को सौंपा , नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल लोहन्दी कला नाई समाज के पंचायती धर्मशाला में नवनिर्मित एक बड़े कमरे का फीता काटकर लोकार्पण किया , दरसल कुछ महीने पहले अखिल भारतीय हिंदू नाई समाज ने नपाध्यक्ष से पंचायती धर्मशाला में एक बड़े कमरे के निर्माण की मांग किया था , नपाध्यक्ष ने जनहित और समाजहित को देखते हुये नाई समाज की मांग को पूरा करने का कमरे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था , नवनिर्मित कमरा पूरा होने पर नाई समाज द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया , इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुचकर पालिका अध्यक्ष ने फीता काट कर कमरे का लोकार्पण किया , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू नाई समाज द्वारा जनहित में पंचायती धर्मशाला निःशुल्क में दिया जाता रहा है , समाज द्वारा धर्मशाला में एक बड़े कमरे की मांग किया गया था , उनकी मांग को पूरा करते हुये एक बडे कमरे के निर्माण के साथ कमरे में टाइल्स , मार्बल , रंगाई-पुताई और पुट्टी भी करायी गयी है , जिसमें समाज के लोग अपने वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रमों को अब आराम से कर सकेगे , इस मौके पर भारी संख्या में नाई समाज के लोग मौजूद रहे , जिन्होंने पालिका अध्यक्ष को नेक कार्य कराने के लिए धन्यवाद दिया ,