मिर्ज़ापुर पालिका अध्यक्ष ने नगर को दिया तीन और पिंक शौचालय गैबीघाट पर सीढियों का सौगात
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज पुनः नगर क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रो में महिलाओं के लिये दिया तीन और पिंक शौचालय तो वही चेतगंज वार्ड के गंगा नदी गैबीघाट के सीढियों का नवनिर्माण कराकर जनता को दिया बे-हतरीन सौगात , आज नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल भाजपा कार्यकर्ताओं , वार्ड सभासद एवं अधिकारियों के साथ लालडिग्गी स्थित राजकीय गाँधी उद्यान पार्क पहुँचे , जहाँ पर महिलाओं के लिए तीन सीटर पिंक शौचालय का शिलान्यास किया , उसके बाद शहीद उद्यान पार्क पहुचकर दो सीटर फिर हेड पोस्ट ऑफिस के सामने वाले पार्क में पांच सीटर शौचालय का शिलान्यास किया , नगर में स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत पालिका अध्यक्ष ने कई शौचालय बनाये है , जनता की हर सोच मांग को पालिका अध्यक्ष अमलीजामा पहनाने में कोई कोरकसर नही छोड़ते , क्यों कि क्षेत्र के लोगो द्वारा महिलाओं के लिये शौचालय बनवाने की मांग किया था , जिसे आज पूरा कर लोकार्पण कर जनता को सौप दिया , तो वही कुछ दिनों पहले चेतगंज वार्ड भ्रमण के दौरान क्षतिग्रस्त सीढियों को लेकर स्थानीय निवासियों ने मांग किया था , नवनिर्मित सीढियो का भी लोकार्पण कर जनता की मांग को पूरा कर दिया , स्थानीय लोगो द्वारा पालिका अध्यक्ष के सराहनीय कार्य करने के लिए जय जयकार के साथ धन्यवाद भी ज्ञापित किया , अपने सम्बोधन में नपाध्यक्ष ने कहा कि नगर के पार्को में बड़ी संख्या में महिलाएं टहलने आती है , महिलाओं और जनता द्वारा पार्को के अंदर महिलाओं के लिये पिंक शौचालय की मांग की गयी थी , इन मांगों के आधार पर तीन पिंक शौचालयों का शिलान्यास किया गया है , जल्द ही इन शौचालयों का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा , इसके साथ ही चेतगंज वार्ड के गैबीघाट क्षेत्र वासियों की मांग पर गंगा घाट की सीढियो का लोकार्पण कर हमने अपने वादे को पूरा किया है , इस मौके पर क्षेत्रीय सभासदगण सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ,