मिर्ज़ापुर पहुचे पशुपालन मंत्री का निर्देश छुट्टा पशुओं को गौशालों में रख्खे बाहर न दिखाई पड़े
मिर्ज़ापुर प्रदेश के पशुधन एवं दुध्य विकास राजनैतिक पेंशन अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्त एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह आज दोपहर अष्टभुजा डाक बंगला पर मण्डल के तीनों जनपदों के पशुपालन अधिकारियों के साथ बैठक कर गौवंश संरक्षण एवं संचालित योजनाओं के बारे में समीक्षा कर जानकारी लिया , उन्होने कहा कि छुट्टा पशुओं को गौशालें में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाय , पशुओं को मात्र गौशालों में पहुचाया ही न जाय बल्कि इनेक भूषा, हरा चारा, पेयजल आदि की व्यवस्था भी बेहतर तरीके से सुनिश्चित करायी जाय , देशी गाय का दूध अमृत के समान हैं , गाय ही एक ऐसा गौवंश है जिसें गोबर व मूत्र को भी पवित्र माना जाता हैं , उन्होने सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि छुट्टा पशुओं को गौशालों में रखे किसी भी स्तर पर वे बाहर न घूमने पायें , पशुपालक के द्वारा पशुओं को छोड़ा जाये तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये , प्रत्येक घर में एक गाय व तुलसी का पौधा अवश्य उपलब्ध रहें ,