मिर्ज़ापुर नवरात्र मेला में मंडलायुक्त डीआईजी जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक लगातार कर रहे भ्रमण
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में चल रहे नवरात्र मेला के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा , डीआईजी आर पी सिंह , जिलाधिकारी दिव्या मित्तल , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा , अलग अलग समय पर मेला क्षेत्र के हर गतिविधि पर नजर रखते हुए लगातार भ्रमण करते हुए दर्शनार्थियों से बात कर उनकी समस्या को जान रहे है , डियूटी पर लगे पुलिस कर्मियों द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में दर्शनार्थियों की सेवाभाव से सहयोग कर रहे है , शारदीय नवरात्र में ड्यूटीरत् अधिकारी कर्मचारीगण भारी संख्या में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सद् व्यवहार करते हुए सेवाभाव से उनका सहयोग कर रहे है , दर्शन करने आये वृद्ध , असमर्थ एवं दिव्यांग जन का पुलिस बल द्वारा लगातार उनका सहयोग करते हुए सुगमता पूर्वक दर्शन कराया जा रहा है ,