मिर्ज़ापुर नवरात्र मेला को लेकर अधिकारियों ने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियो का ब्रीफिंग किया गया
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल शुरू हो रहे नवरात्र मेला को लेकर आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियो का ब्रीफिंग किया गया , विन्ध्याचल में प्रसिद्ध मां विन्ध्यवासिनी के धाम में 21/22 मार्च की मध्य रात्रि से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला में मां विन्ध्यावासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले भारी संख्या में दर्शनार्थियों के सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन को लेकर ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों और कर्मचारियो का ब्रीफिंग किया गया , उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष-2018 में नवरात्र मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया गया था , माँ के धाम में मिर्ज़ापुर जनपद के साथ ही गैर जनपदों से भी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी करने आते है , नवरात्र मेला में लगे अधिकारी व कर्मचारियो की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया , ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर , अपर जिलाधिकारी , क्षेत्राधिकारी नगर , नगर मजिस्ट्रेट सहित जनपदीय व गैर जनपदीय पुलिस व प्रशासनिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ,