मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष ने सावन के पहले सोमवार को भगवान शंकर का लिया आशीर्वाद
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव के मंदिर में अपने तमाम साथियों के साथ पहुचकर भगवान भोले शंकर का रूद्राभिषेक करते हुए विधिवक पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिया , दरसल मिर्ज़ापुर के बड़ी बसही में भव्य शक्तेश्वर नाथ महादेव का नवनिर्माण मंदिर बनवाया गया है , जहाँ पूरे श्रावण मास प्रति दिन भगवान भोले शंकर की आरती रूद्राभिषेक के साथ पूजा पाठ कार्यक्रम भक्तों के द्वारा किया जा रहा है , आज श्रावण मास के पहले सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नवनिर्माण भोले बाबा के दरबार मे अपने लोगो के साथ पहुचकर भगवान शंकर का रूद्राभिषेक के साथ आरती एवं पूजन करते हुए बाबा का आशीर्वाद लिया , दर्शन पूजन के समय मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष विवेक बरनवाल के साथ अनिल जायसवाल , जगदम्बा यादव , बसंत लाल यादव , राजेश यादव , विनोद मौर्या , नानक यादव , गुलाब यादव , के साथ काफी और लोग मौजूद रहे ,