मिर्ज़ापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा में बोलेरो बाइक की टक्कर में एक कि मौत एक घायल
मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी के पास बोलेरो जीप और मोटरसाइकिल सवार की जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल पर बैठी महिला कि मौत हो गयी , चालक गम्भीर रूप से घायल हो गये है , मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया , मिली जानकारी के अनुसार बरकछां पहाड़ी से मोटरसाइकिल UP63 N 0727 पर सवार इलियास पुत्र स्वर्गीय मल्लू उम्र 55 वर्षीय रहने वाले जसोहर के अपनी पत्नी को बैठा कर पहाड़ से उतर रहै थे , तभी तेज रफ्तार बोलेरो UP 85 AS -1345 जो मिर्जापुर की तरफ से मड़िहान की तरफ जा रही थी , दोनो में जोरदार टक्कर हो गया , मौके पर इलियास की पत्नी सालेहा बेगम की मौत हो गयी , इलियास बुरी तरह से घायल हो गए , मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया , जहां इलाज के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया ,