मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी विन्ध्याचल आगामी नवरात्र में दर्शनार्थियों को देने जा रही है कई सौगात
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल आज विन्ध्याचल विन्ध्य कोरिडोर का निरीक्षण करने के दौरान आगामी नवरात्र मेला में आने वाले दर्शनार्थियों दर्शन पूजन के लिए कई सौगात देने का फैसला लिया है , नवरात्र मेला शुरू होने के पूर्व परिक्रमा पथ में दर्शनार्थियों के चलने के लिए रास्ते मे कंक्रीट ढालने का निर्देश दिया , तो वही वृद्ध व दिव्यांगजनों दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए चार गोल्फ कार निःशुल्क चलाने का फैसला किया है , तो वही त्रिकोण यात्रियों के लिए एक इलेक्ट्रिक बस का भी प्रबंध किया जाएगा जो दर्शनार्थियों को निःशुल्क दर्शन पूजन के लिए चलती रहेगी , जिलाधिकारी दिव्या मित्तल विन्ध्य कोरिडोर का निरीक्षण करने पहुची थी , निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवरात्र के दौरान आम श्रद्धालुओं से लेकर विशिष्ठ श्रद्धालुओं के बेहतर व्यवस्था के लिए कई निर्देश जारी किए , प्रमुख रूप से पूरे परिक्रमा पथ को पन्द्रह मार्च तक सीसी मार्ग बनाया जाए , मंदिर के पूरब तरफ कोतवाली मार्ग पर भूगर्भ जल के लिए खोदे गए गड्ढे को भरकर दर्शनार्थियों के आवागमन मार्ग को प्रारम्भ किया जाय , विशिष्ठ व्यक्तियों के लिए पुरानी VIP से हवनकुंड होते हुए राधाकृष्ण मंदिर तथा दुर्गामंदिर के मध्य पुराने मार्ग को सही कराने का निर्देश जारी दिया , जिलाधिकारी ने बताया की नवरात्र के दौरान वृद्ध , विकलांग तथा जरूरतमंद लोगों के लिए चार गोल्फ कार जो पुरानी VIP गेट , न्यु व्ही आई पी गेट तथा कोतवाली से विंध्यवासिनी मंदिर तक पहुंचाने का काम निःशुल्क और निरंतर करती रहेगी , त्रिकोण यात्रियों के लिए एक इलेक्ट्रिक बस विंध्याचल रोडवेज से काली खोह तथा अष्टभुजा मंदिर स्थलों का निःशुल्क यात्रा कराती रहेगी , निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला , नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह , कार्यदाई संस्था के योजना प्रबंधक वीरेंद्र कुमार , अवरअभियंता प्रवीण , पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर परमानंद कुशवाहा , परिषद सदस्य राज मिश्र लोग मौजूद रहे ,