मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी बाढ़ को देखते हुए कंट्रोल रूम का नम्बर 05442-253630 जारी किया
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि गंगा नदी में पानी का जलस्तर तीव्रता से बढ़ने के कारण सम्भावित बाढ़ को देखते हुते जनपद मुख्यालय स्थित ई0डी0एम0 कार्यालय कलेक्ट्रेट में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना किया गया है , जो अग्रिम निर्देशो तक 24 घण्टे कार्य करेगा , उन्होंने बताया कि ई0डी0एम0 कार्यालय में स्थापित आई0सी0सी0सी0 कन्ट्रोल रूम में फोन पर तैनात कर्मचारी ही बाढ़ कन्ट्रोल रूम के कर्मचारियों के रूप में कार्य करेंगे , कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि पूरे मनोयोग से कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें , तथा बिना किसी के आये कन्ट्रोल रूम को न छोड़े , बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो की जानकारी देने के लिए कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 05442-253630 बता सकते है ,