मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने जनपद से बाहर भूषा ले जाने पर लगाया रोक गौ आश्रय के लिये अधिकारी क्रय करे भूषा
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गौवंश स्थलो की स्थापना एवं संचालन हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्याकंन समिति की बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुुमार, सभी उप जिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सभी पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिकारी मौजूद रहें, बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गौ आश्रय स्थलो के लिये पर्याप्त मात्रा में भूषा क्रय कर भंडारण सुनिश्चित किया जाए, उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप 650 रूप प्रति कुन्तल की दर से भूषा क्रय किया जाए तथा ढुलान एवं लोडिंग/अनलोडिंग का चार्ज अलग निर्धारित कर दिया जाए, जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद से बाहर भूषा ले जाने पर प्रतिबन्ध लगाया जाए जिस विकास खण्ड अन्तर्गत अधिक संख्या में गौ आश्रय स्थल हो वहां पर अतिरिक्त कैटल कैचर क्रय किया जाए, जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों व पशु चिकित्सालय से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने से सम्बन्धित क्षेत्रो में स्थित गौ आश्रय स्थलो का निरीक्षण करे तथा वहां पर आने वाली सम्भावनाओं व समस्याओं का निस्तारण किया जाए , जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के बड़े किसानो व गणमान्य लोगो से सम्पर्क कर भूषा दान के लिए उनसे अपील की जाए ,