मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग बैठक कर मुख्यमंत्री के सम्भावति कार्यक्रम की तैयारियों बारे में ली जानकारी
मिर्ज़ापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया, उन्होंने बड़े व छोटे वाहनो की पार्किंग, हेलीपैड, रूट चार्ट आदि तैयारियों पर चर्चा करते हुए जानकारी हासिल की, उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी जहा पर लगाई गयी है वे सभी अपने ड्यूटी स्थल पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे, बैठक जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें,