मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने उप खनिजो का परिवहन करने वाले 16 वाहन पकड़ा
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा गठित जांच टीम ने बीती रात्रि में विशेष अभियान चलाकर उप खनिजो का परिवहन करने वाले 16 वाहन को पकड़ा , अपर जिलाधिकारी वि/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में गठित टीम में अश्वनी कुमार उप जिलाधिकारी मड़िहान , विजय नारायण सिंह उप जिलाधिकारी लालगंज , आशीष चैधरी , खान अधिकारी सन्तोष कुमार सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज कुमार यादव सहित कई और लोग ने अलग अलग मार्गो पर बीती रात्रि में विशेष अभियान चलाकर बिना परिवहन प्रपत्र ,ओवरलोड परिवहन करने वाले 04 वाहनों को थाना-अहरौरा में , 01 वाहन को थाना पड़री में , 02 वाहनों को पुलिस चौकी मण्डी समिति में , 03 वाहनों को थाना मड़िहान में सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये , जिसमे से 06 वाहनों का आनलाइन चालान किया गया , कुल 16 वाहनों को पकड़ा गया , जिसमें से 10 वाहनों को जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है , तो वही 06 वाहनों का आनलाइन चालान किया गया , परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रु0 25000 रुपये पेनाल्टी अलग से वसूली कार्यवाही की जा रही है , पकड़े गए वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू0 20.50 लाख की राजस्व क्षतिपूर्ति जुर्माना वसूली की जायेगी ,