मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्याचल पक्का घाट पर माॅ गंगा की महाआरती
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माॅ विंध्यवासिनी धाम के पक्का घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित महा गंगा आरती में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी व अध्यक्ष विन्ध्य विकास परिषद दिव्या मित्तल पहुची , जिलाधिकारी को आरती टीम द्वारा माॅ गंगा पुजन व दुग्धाभिषेक कराया गया , उसके बाद संकल्प लेकर माॅ गंगा की महाआरती किया , जिसमें आरती की थाली लेकर रिधी सिद्वी के रूप में 51 की संख्या में बच्चियों ने आरती उतारी जिलाधिकारी ने कहा की माॅ गंगा की महा आरती में सम्मिलित होकर बहुत अच्छा लगा हम हर महीने आती रहुंगी आरती को और भव्य रूप दिला जायेगा , आरती पश्चात पुरी टीम द्वारा अंगवस्त्र व माॅ का चित्र देकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का सम्मान किया गया , इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा , आरती टीम ने प्रमुख रामानन्द तिवारी , जितेंद्र मिश्रा , प्रशांत उपाध्याय साजन तिवारी , धीरज तिवारी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ,