मिर्ज़ापुर जिगना पुलिस के हाथ लगे दो शातिर चोर उनके कब्जे से मोबाइल और टेबलेट बरामद
मिर्ज़ापुर थाना जिगना पुलिस के हाथ लगे दो शातिर चोर उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल और टेबलेट बरामद किया , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से 1.सुन्दर कुमार बिन्द पुत्र रामबहादुर बिन्द निवासी मरगुड़ा गोपालपुर थाना विन्ध्याचल , 2.अश्वनी बिन्द पुत्र ओम प्रकाश बिन्द निवासी मनकठी थाना जिगना को पकड़ा गया , जिनके कब्जे से चोरी का 01 टैबलेट व 02 मोबाइल फोन को बरामद किया , पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा मोबाइल व टैबलेट को चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह उसे बेचने की फिराक में थे कि पकड़े गए , जिगना पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ,