मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में छत पर सफाई कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम कोलेपुर में पानी की टंकी के स्टाफ रूम के छत पर सफाई कर रहे 19 वर्षीय युवक जयदीप पुत्र अमरजीत की करेंट लगने से मौत हो गयी , मिली जानकारी के अनुसार जयदीप पुत्र अमरजीत निवासी कोलेपुर थाना जिगना का रहने वाला स्टाफ रूम की छत पर सफाई कर रहा था, उसी दौरान उसे विद्युत आघात करेंट लग गया घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी , सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना जिगना पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा की गयी ,