मिर्ज़ापुर जमालपुर क्षेत्र में मड़िहान विधायक ने पुरुष महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया
मिर्ज़ापुर जमालपुर क्षेत्र के जफराबाद में आज मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुचकर अंतर्जनपदीय विशाल पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से मुलाकात कर शुभारम्भ कराया , पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपने सम्बोधन में कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए , प्रदेश की योगी सरकार हर खेल के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई योजना प्रदेश सरकार द्वारा चल रहा है , विधायक जी ने आगे कहा कि सभी लोग अच्छा प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक प्रदेश व देश में अपना स्थान बनाएं , हम आपके साथ है , तो वही क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर विधायक जी ने कहा कि इस गांव को मैंने सीसी रोड और सोलर लाइट पहले ही दे दिया है , और जो भी कार्य जनता के लिए जहां भी जरूरत होगा मैं अपने निधि से देने के लिए तैयार हूँ , हम अपने विधानसभा क्षेत्र के चारो तरफ सिर्फ विकास देखना चाहते है , जो सिर्फ आप लोगो के सहयोग से ही सम्भव हो रहा है , इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ,