मिर्ज़ापुर जनपद में आज प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राम के नाम में डूबा रहा हर मंदिर और शिवालयो में जय श्रीराम की रही गूंज
मिर्ज़ापुर जनपद के शहर से लेकर गांव तक आज भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राम के नाम में डूबा रहा, हर मंदिर और शिवाले दीप से जगमग जगमग करते दिखे , हर तरफ भजन कीर्तन और राम नाम की धुन बजता सुनाई दिया , हर कोई राम के नाम में डूबा नजर आ रहा था , जनपद के अलग अलग क्षेत्रो में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गयी , मंदिर और शिवालय में रामचरित मानस पाठ, सुंदर कांड पाठ होता रहा , साथ ही हवन पूजन अनुष्ठान के साथ जय श्री राम के नारे का हर तरफ गूंजमान होता रहा , तो वही जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में 1100 दीप प्रज्वलित किया गया , जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अन्य अधिकारी व कर्मचारी दीप प्रज्वलित करते रहे ,