मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में न्यायालय से जारी वारंट पर हाजिर न होने पर पुलिस ने मुनादी करा घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र में न्यायालय से जारी वारंट पर हाजिर न होने पर पुलिस ने मुनादी करा 82 सीआरपीसी के तहत घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया, दरसल पूरा मामला ये है कि थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 422/2017 धारा 498ए, 323, 504, 506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित मामले में न्यायालय में हाजिर न होने पर फरार अभियुक्त 1. गुड्डू सिंह उर्फ आनंद पुत्र राजेंद्र सिंह व 2. अखिलेश कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम दीक्षितपुर थाना चुनार के विरूद्ध न्यायालय द्वारा 82 की कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में मुनादी करा, अभियुक्त के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया, अगर अब भी अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होते हैं तो शीघ्र ही इनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी ,