मिर्ज़ापुर गंगा दशहरा पर गंगा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम में पक्का घाट पर उमड़ा जनसैलाब
मिर्ज़ापुर गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए पक्का घाट पर उमड़ा जनसैलाब , मिर्ज़ापुर व वाराणसी के नामचीन कलाकारों के द्वारा गंगा दशहरा पर्व पर शिव भजन, गंगा गीत एवं गंगा अवतरण पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुति की गयी , सांसकृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम जनपद के कथक नृत्य कलाकार मनीष शर्मा के द्वारा गंगा पर आधारित कथक नृत्य के माध्यम से गंगा को साफ सुथरा व निर्मल बनाये जाने की दिशा में संदेश दिया , तत्पश्चात जनपद की लोकप्रिय लोकगायिका के द्वारा सर्वप्रथम ओम नमः शिवाय का मंत्रोच्चार/भजन सुनाकर लोगो को भक्तिमय बनाते हुये ‘‘मोरे नैय्या में लक्ष्मण राम गंगा मैय्या धीरे बहो....’’ सहित कई गीत प्रस्तुत किया गया , जनपद के लोकगायक अमित दूबे के द्वारा भी शिव भजन व गंगा आधारित गीत प्रस्तुत कर लोगो का भरपूर मनोरंजन कराया गया , तो वही वाराणसी से आये अमित श्रीवास्तव ने गंगा अवतरण पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगो को भावविभोर किया गया , जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आयोजित गंगा दशहरा के अवसर पर पक्के घाट के बारादरी , आंगन में चाट, फ्रूट, आइक्रीम, फुल्की आदि दुकाने भी लगायी गयी थी , जिसमें बच्चों के साथ बड़े बुर्जगो के द्वारा लुफ्त उठाया गया , जिलाधिकारी ने सभी आयोजको, कांट्रैक्टर को इस सफलता के लिये ढेर सारी शुभकामना बधाई देते हुये कहा कि नगर व जनपद के नागरिको के द्वारा इस कार्यक्रम के सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी हैं , उन्होने कहा कि पक्का घाट पर उकेरी गयी कलाकृति एवं नक्काशियो जैसा घाट कही देखने को नही मिला हैं , इस धरोहर संरक्षित करने में यहां के नगरवासी अपना पूरा सहयोग प्रदान करें ,