मिर्ज़ापुर गंगा दशहरा उत्सव के लिए सज रहा पक्का घाट भव्य आयोजन की चल रही तैयारी
मिर्ज़ापुर आगामी 30 मई को गंगा दशहरा उत्सव मनाने के के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश से मिर्ज़ापुर नगर के पक्का घाट को सजाने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है , भव्य नक्काशी दार खूबसूरत पक्का घाट को और भव्य बनाने के लिए भारी संख्या में लोगो को लगाया गया है , पूरे साफ सफाई व कलाकृतियों पत्थर के नक्काशियो की पूरी देख रेख अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी कर रहे है , 30 मई को गंगा दशहरा पर मिर्ज़ापुर का पक्का घाट पर गंगा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा , जिसमे मां गंगा एवं भगवान शिव की महिमा मंडन करने के लिए एक नृत्य नाटिकाए होंगी , साथ ही साथ भजन गायन भी किया जाएगा , जो सायं 07:00 बजे गंगा आरती के पश्चात शुरू हो जाएगा , जिसमे कलाकार मनीष शर्मा के द्वारा कथक नृत्य, लोकगायिका ऊषा गुप्ता एव अमित दूबे के गंगा शिव भजन तथा गंगा अवतरण पर आधारित नृत्य नाटिका अमित के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा , मिर्ज़ापुर की सबसे सुंदर जगहों में से एक पक्का घाट को गंगा दशहरा उत्सव के लिए भव्य सजावट किया जा रहा है ,