मिर्ज़ापुर कोटवा में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने खड़ी डम्फर में मारी टक्कर दो की मौत दो घायल
मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के कोटवा में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे खड़ी डम्फर में टक्कर मार दिया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गयी, और दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात एक मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार होकर जा रहे थे, जिसमे शिवकुमार उम्र 20 वर्ष, बाबूलाल, उम्र 22 वर्ष, मंजेश उम्र 19 वर्ष और विकास उम्र 17 वर्ष शामिल थे, थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के कोटवा के पास सड़क किनारे खड़ी डम्फर से मोटरसाइकिल की टक्करा गयी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही शिवकुमार उम्र 20 वर्ष, बाबूलाल, उम्र 22 वर्ष, की मौके पर ही मौत हो गयी, मंजेश उम्र 19 वर्ष और विकास उम्र 17 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा, जहा उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, मृत्यक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,